अंबेडकर नगर, मार्च 5 -- अम्बेडकरनगर, संवाददाता। ननिहाल में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा बाइक सवार युवक महरुआ थाना क्षेत्र के मंशापुर गांव के निकट सोमवार देर शाम अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गया। इससे उसे गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर हादसे से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। पड़ोसी जनपद सुल्तानपुर के जयसिंहपुर थाना क्षेत्र के वीरसिंहपुर गांव निवासी दीपक (22) पुत्र कालिका प्रसाद सोमवार देर शाम बाइक से मंशापुर में आयोजित वैवाहिक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहा था। मंशापुर में उसका ननिहाल था। बताया जाता है कि गांव के निकट पहुंचा, तो इसी बीच अचानक वह अनियंत्रित हो गया। जब तक वह उसे संभालता जब तक बाइक सड़क के किनारे स्थित बिजली क...