रामपुर, अक्टूबर 12 -- रामपुर। तेज रफ्तार कैंटर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे बने घर में वेरिगेटिंग तोड़ते हुए जा घुसा।हादसे में घर में मोजूद वृद्धा घायल हो गई।मौके से कैंटर चालक मौका पाकर फरार हो गया। वही, क्लीनर को मौके पर मौजूद लोगों ने पकड़ लिया। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस से घायल को नगर के सरकारी अस्पताल भिजवाया और क्लीनर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। हादसा शनिवार देर रात नगर के हाईवे बाईपास स्थित रौरा कला पर हुआ। जहां देर रात एक कैंटर अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे मोहल्ला निवासी हरदेव के मकान में जा घुसा। परिजनों ने बताया कि परिवार के सभी सदस्य हादसे के समय भोजन करने के उपरांत सो रहे थे।उसकी 75 वर्षीय मां कैकई देवी शौचालय में शौच के लिए जा रही थी। इसी दौरान बरेली दिशा से आ रहा तेज रफ्तार कैंटर मकान की दीवार तोड़ते हुए घर में जा घुस...