एटा, सितम्बर 28 -- अलीगंज। अनियंत्रित होकर कार मंदिर की दीवार से टकरा गई। दुर्घटना में कार में सवार पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। दो को गंभीर हालत में रेफर किया गया है। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि कार की गति बहुत तेज थी। कार सड़क से उछलकर नगला मोहन चौराहे के पास करीब 100 मीटर दूर स्थित एक मंदिर की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी गाड़ी के एयरबैग खुल गए और तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। हालांकि अभी बचे हुए तीन घायलों के नाम पता नहीं चल सके हैं। ग्रामीणों ने तत्काल घायलों को कार से बाहर निकाला। डायल 112 को सूचना मिलने पर कांस्टेबल पंकज मौके पर पहुंचे। दो घायलों नगला नया निवासी वरुण पुत्र शिवपाल नगला उम्मेद निवासी अभिषेक पुत्र श्रीपाल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अलीगंज में भर्त...