पलामू, सितम्बर 12 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र के भुड़वा गांव में गुरुवार के दोपहर के बाद अनियंत्रित होकर एक कार बिजली पोल में टकरा गई। इससे एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान पाटन थाना क्षेत्र के बरसैता गांव निवासी 17 वर्षीय वर्षीय दीपक पासवान के रूप में हुई है। सूचना पाते ही पाटन थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए गुरुवार को मेदिनीनगर के एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है। पाटन के थाना प्रभारी शशि रंजन पांडेय ने बताया कि गुरुवार के दोपहर के बाद तीन युवक कार पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। इसी क्रम में अनियंत्रित होकर कार पोल से टकरा गई जिससे घटनास्थल पर ही दीपक की मौत हो गई। कार में सवार दो अन्य युवक को मामूली चोट आई है। उन्होंने बताया कि मृतक के परिजनों ने अ...