बिहारशरीफ, मई 14 -- अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत हादसे में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, रेफर एनएच 431 पर चंडी के दयालपुर के पास दुर्घटना फोटो चंडी दुर्घटना :एनएच 431 पर चंडी के दयालपुर के पास हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431 (जैतीपुर-हरनौत) पर दयालपुर गांव के पास हरनौत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गयी। हादसे में कार पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान सौआ गांव निवासी स्व. सुनील राम के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है। जबकि, इसी गांव के राजीव कुमार तथा लालगंज निवासी गुड्डू कुमार घायल हुए हैं। स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया ग...