जामताड़ा, मई 12 -- अनियंत्रित होकर कार पलटी चालक जख्मी, स्थिति गंभीर मिहिजाम, प्रतिनिधि। शनिवार रात करीब 11 बजे 419 हाईवे कुर्मीपाड़ा स्थित पानी टंकी के पास एक कार चालक बुरी तरह से जख्मी हो गया। बताया जाता है कि कार चालक शराब के नशे में धुत था। घायल कार चालक की पहचान कानगोई निवासी भोला पासवान के रूप में हुई है। इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार, भोला पासवान अपनी कार से जा रहे थे। तभी पानी टंकी के पास उन्होंने नियंत्रण खो दिया। कार हवा में उड़ कर जमीन पर गिरी। जिसके कारण कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और भोला पासवान को गंभीर हालत में इलाज के लिए केजी अस्पताल चित्तरंजन ले जाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में ले लिया है और मामले की ज...