रामपुर, जून 18 -- दढ़ियाल। एक कार ने खनन से भरी बैलगाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में एक बैल घायल हो गया। थाना टांडा के चौकी दढ़ियाल क्षेत्र में दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर गांव चौखंडी के पास मंगलवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे हादसा हो गया। गांव अकबराबाद निवासी जलीश अहमद पुत्र रईस बैलगाड़ी में खनन लेकर अकबराबाद से काशीपुर मार्ग से गांव चौखंडी आ रहा था। दढ़ियाल-काशीपुर मार्ग पर पीछे से आ रही अनियंत्रित होकर कार ने टक्कर मार दी। हादसे में एक बैल घायल हो गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। दुर्घटना में कार भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। दढ़ियाल काशीपुर रोड पर हादसे की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार शर्मा ने बताया कि अभी किसी भी ओर से तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...