हापुड़, जुलाई 11 -- बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के एनएच-9 स्थित गांव बछलौता के पास एक अनियंत्रित होकर एक कार ई-रिक्शा को टक्कर मारते हुए दूसरी कार से टकरा गई। हादसे में ई-रिक्शा व कार सवार पांच महिलाएं घायल हो गई। पुलिस ने घायलों को अस्तपाल में भर्ती कराकर मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं एक आम से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में पिकअप में भरे आम सड़क पर फैल गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाईवे से हटाकर यातायात सुचारू कराया था। जानकारी के अनुसार जनपद गाजियाबाद के गांव सुल्तानपुर निवासी अरुण कुमार गाजियाबाद से कार में सवार होकर मुरादाबाद जा रहा था। बुधवार की देर रात करीब 11 बजे एनएच-9 स्थित गांव बछलौता के पास उसकी कार अनियंत्रित होकर आगे जा रही ई-रिक्शा में टकराते हुए दूसरी कार से जा भिड़ी। इस दौरान ई-रिक्शा सवार धौ...