हापुड़, फरवरी 25 -- हाफिजपुर थाना क्षेत्र में बुलंदशहर फ्लाईओवर के ऊपर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। कार में सवार दो लोग घायल हो गए। हादसे में कार भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और डिवाइडर पर लगी रेलिंग भी टूट गई। दुर्घटना की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को वापस भेज दिया। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड बागेश्वर के गांव ठेली निवासी बहादुर सिंह अपने भाई तारा सिंह व राजकुमार सिंह निवासी बागेश्वर के साथ सोमवार की देर रात कार में सवार होकर सोनीपत जा रहे थे। जैसे ही वह बुलंदशहर फ्लाईओवर के ऊपर पहुंचे तो अचानक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस दौरान कार सवार बहादुर व राजकुमार घायल हो गए। थाना प्रभारी न...