उन्नाव, सितम्बर 12 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल गेट पर गुरुवार रात एक बड़ा हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सीधे अस्पताल के मुख्य गेट से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और देखते ही देखते उसमें आग लग गई। अचानक हुई इस घटना से अस्पताल परिसर में अफरा तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार तेज गति से आती हुई सीधे अस्पताल के गेट से टकराई। टक्कर के कुछ ही पलों बाद कार के इंजन से धुआं उठने लगा और आग भड़क गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन को सूचना दी और आग बुझाने का प्रयास भी किया, लेकिन आग तेजी से फैल गई। थोड़ी ही देर में दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार युवक...