श्रावस्ती, अगस्त 27 -- लक्ष्मनपुर,संवाददाता। कोतवाली भिनगा क्षेत्र भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग के भुजंगा कैन नाले के बगल बुधवार सुबह करीब आठ बजे अनियंत्रित होकर ई रिक्शा पलट गया। इससे ई रिक्शा में सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है। कोतवाली भिनगा क्षेत्र के भयापुरवा गांव निवासी विशंभर ई रिक्शा से नव्वा नेवादा गांव अपने परिवार को लेकर मृतक के अंतिम संस्कार में जा रहा था। भिनगा लक्ष्मनपुर मार्ग के भुजंगा कैन के पास ई रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क के बगल खाई में पलट गया। जिससे ई रिक्शा में सवार विश्वंभर 25 पुत्र संगम, राम प्रताप 40 पुत्र राम मूरत, रानी देवी 55 मनीराम, बिट्टा देवी 40 पत्नी अमरनाथ, संगम लाल 65 पुत्र रघुवर,...