बस्ती, अक्टूबर 4 -- कप्तानगंज। हर्रैया थानाक्षेत्र के संसारीपुर चौराहे के पास गुरुवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर फोरलेन के डिवाइडर पर लगी रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरी लेन पर फायर स्टेशन गेट के पास पोल से जा टकराई। हादसे में कार चालक को हल्की चोट आई। हादसे के बाद चौराहे पर अफरातफरी मच गई। फायर ब्रिगेड जवान मानस कुमार सिंह व होमगार्ड इंद्रजीत पांडेय ने तत्काल कार चालक को गाड़ी अंदर से बाहर निकालकर निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया। कार चालक की पहचान गोरखपुर जनपद खजनी थानाक्षेत्र के जैतपुर निवासी अरविंद कुमार मौर्या पुत्र ज्ञानदास मौर्या के रूप में हुई। चालक लखनऊ मेदांता अस्पताल में दवा कराने जा रहा था। हादसे में कार अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। सूचना पर पहुंची हर्रैया पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...