लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 29 -- लखीमपुर-अलीगंज मार्ग पर बुधवार की एक सड़क हादसे में बेटे की मौत हो गई, जबकि माता-पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि गोला थाना क्षेत्र के गांव रामपुर जंगल निवासी 40 वर्षीय कृष्ण कुमार बुधवार की सुबह करीब 10 बजे अपने पिता राम औतार और मां रामकली के साथ कार से लखीमपुर दवा लेने आ रहे थे। हफ्ते में एक बार कृष्ण कुमार के पिता राम औतार की डायलिसिस होती है, ऐसे में वह लखीमपुर आते थे। बुधवार को भी वह डायलिसिस कराने आ रहे थे। बताते हैं लखीमपुर-अलीगंज मार्ग स्थित फूटाकुआं के उनकी कार अनियंत्रित हो गई और एक पेड़ से जा टकराई। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ...