बिजनौर, अप्रैल 25 -- नांगल से मकान निर्माण के लिए सरिया लेकर नौरंगाबाद जा रहे एक सैनिक की हादसे में मौत हो गई। भागूवाला वन विभाग की चेक पोस्ट के निकट अचानक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया था। गांव नौरंगाबाद, गैंडीखाता निवासी अरविन्द कुमार आर्टलरी विंग नासिक में तैनात थे। वह अपने गांव नौरंगाबाद, गैंडीखाता में मकान बनवाने के लिए दो महीने का अवकाश लेकर आया हुआ था। 30 वर्षीय अरविन्द नांगल से मकान निर्माण के लिये सरिया खरीद कर ट्रैक्टर पर सवार होकर अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही ट्रैक्टर भागूवाला वन विभाग चेकपोस्ट के निकट पहुंचा अचानक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसे में अरविन्द की मौत हो गई। अरविन्द का एक ढाई साल का बालक है और अभी तीन दिन पूर्व बेटी हुई है। परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...