देवघर, मई 16 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। बुढ़ई थाना क्षेत्र के जगदीशपुर पेट्रोल पंप के निकट धमनी जाने वाली सड़क पर एक अनियंत्रित गिट्टी लदा हाईवा ने पांच बिजली पोल और एक ट्रांसफार्मर को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना में एक 63 केवीए का ट्रांसफर्मर पूरी तरह नष्ट हो गया । वहीं इस घटना में तीन ग्रामीण बाल- बाल बच गए हैं । घटना के बाद हाइवा को पकड़ कर ग्रामीणों ने बिजली विभाग को सूचना दी । सूचना पर विभाग के अधिकारी व कर्मी पहुंच चुके हैं। बताया जाता है कि दुलमपुर गांव स्थित पावर सब स्टेशन से धमनी पंचायत के कई गांव में बिजली पहुंची हैं। घटना के बाद इस पंचायत समेत कई गांव बिजली बाधित है । विभाग के अधिकारी क्षतिपूर्ति का आंकलन कर रहे हैं ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...