पटना, मई 22 -- फतुहा-बख्तियारपुर एसएच-106 स्थित नोहटा पुल के पास मंगलवार की देर रात एक अनियंत्रित हाइवा सड़क किनारे चार दुकानों और एक खड़े ट्रक में घुस गया। हादसे में खड़े ट्रक में सो रहा एक युवक घायल हो गया। जबकि चार दुकानों के साथ-साथ खड़े ट्रक का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद हाइवा चालक मौके से फरार हो गया। घायल नोहटा निवासी गौरी यादव को पुलिस ने फतुहा अस्पताल भेजा, जहां उसके हाथ टूटने और कमर में चोट की बात बताई गई। घटना उस वक्त हुई जब सभी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर घर जा चुके थे। हाइवा नोहटा पुल के पास राजीव रंजन की आटा की दुकान, शशिकांत प्रसाद की मोबाइल दुकान, संतोष कुमार की कंप्यूटर दुकान और एक बिरियानी दुकान को क्षतिग्रस्त करते हुए एक खड़े ट्रक से टकरा गया। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। चर्चा के अनुसार, चालक के नश...