मधेपुरा, दिसम्बर 8 -- सिंहेश्वर, निज संवाददाता। सिंहेश्वर पीपरा मुख्य मार्ग एनएच 106 पर रविवार की देर रात करीब 12 बजे तरहा गांव में एक तेज रफ्तार हाइवा घरों में घुस गया। सड़क से सटे सात घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। संयोग अच्छा रहा कि घरों में सो रहे लोग हाइवा की चपेट में नहीं आए और बड़ा हादसा होने से बच गया। स्थानीय लोगों ने कहा कि तेज रफ्तार और अनियंत्रित हाइवा ट्रक नाले को तोड़ते हुए घरों में घुस गया। धमाके जैसी आवाज से लोग भयभीत हो गए। हादसे के वक्त क्षतिग्रस्त हुए घरों के दरवाजे पर बने कमरों में कई लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। संयोग अच्छा रहा कि कोई व्यक्ति ट्रक की चपेट में नहीं आया। ग्रामीणों ने कहा कि ट्रक थोड़ा से भी आगे यदि और बढ़ता हो बड़ा हादसा हो जाता। ट्रक की चपेट में आने से एक बाइक और घरों का सामान मलबे में तब्दील हो गया। हादसे के...