देवघर, जुलाई 16 -- देवघर, प्रतिनिधि देवघर-गोड्डा मुख्य सड़क पर मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चुल्हिया के पास मंगलवार को एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो अचानक सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हालांकि गाड़ी में सवार श्रद्धालु पूरी तरह सुरक्षित रहे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार स्कॉर्पियो सवार सभी लोग देवघर में बाबा वैद्यनाथ की पूजा-अर्चना करने के बाद बासुकीनाथ की ओर जा रहे थे। उसी दौरान तेज गति में चल रही स्कॉर्पियो चालक के नियंत्रण से बाहर हो गई और सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गई। घटना की जानकारी मिलते ही मोहनपुर पुलिस पहुंची। दुर्घटनाग्रस्त वाहन जब्त कर ली और चालक से पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...