सासाराम, मई 17 -- कोचस, एक संवाददाताद्ध शुक्रवार की रात कोचस थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-319 पर उसरांव गांव के समीप तेज रफ्तार स्कॉर्पियो पलट गया। जिसमें 12 बराती घायल हो गए। घायलों को कोचस पीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां सभी घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। चिकित्सक के अनुसार घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वाहन काफी तेज गति में था। अचानक किसी वाहन से चकमा खाकर चालक ने ब्रेक लगाया। जिससे गाड़ी असंतुलित होकर सड़क किनारे खड्ड में पलट गया। हादसे की तीव्रता ऐसी थी कि सभी सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोचस पहुंचाया। जहां डॉ. तुषार कुमार प्राथमिक उपचार के बाद सभी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर हॉ...