गिरडीह, मार्च 1 -- भरकट्टा,प्रतिनिधि। भरकट्टा ओपी क्षेत्र के बालगो पंचायत अंतर्गत सलेयडीह के चुनीयां अहरी गांव में समीप शुक्रवार को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो संख्या जेएच 09आर 9288 अनियंत्रित हो जाने से पलट गई। जिससे दो लोगों की मौत तथा चार लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार मृतक व घायल लोग शादी में आये थे। लेकिन शादी में नास्ते की व्यवस्था नहीं होने के कारण पीड़ित लोग भरकट्टा नास्ता करने के लिए आये थे। नास्ता करके लोग वापस शादी समारोह में लौट रहे थे। तभी स्कॉर्पियो तेज रफ्तार होने के कारण अचानक पलट गई। जानकारी के अनुसार मृतकों में चरघरा पहरियाडीह निवासी विनोद राय उर्फ दामोदर राय का पुत्र आकाश कुमार राय (19 वर्ष) और मधुबन थाना क्षेत्र के डोकीटांड निवासी संतोष तुरी का पुत्र बिट्टू कुमार (19 वर्ष) शामिल है। घायलों में मधुबन थाना क्षेत्र के डोकी...