बोकारो, मार्च 7 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 23 पेटरवार- बोकारो पथ पर थाना क्षेत्र के लुकैया अंसारी मोड़ के पास स्कॉर्पियो और ऑटो के बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो चालक सहित पांच लोग घायल हो गए। गंभीररूप से घायल चार लोगों को सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया गया है। यह घटना गुरुवार को दोपहर करीब एक बजे की है। घटना की सूचना पाकर पहुंची 108 एम्बुलेंस से सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हेमलता तिग्गा ने सभी घायलों का इलाज कर गंभीररूप से घायल चार लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। जो लोग इस घटना में घायल हुए है उनमें ऑटो चालक उत्तासारा पंचायत के टकाहा गांव निवासी मो. सिद्दीक (50 वर्ष), राखी कुमारी (15 वर्ष),शोभा देवी (35 वर्ष),...