मोतिहारी, जुलाई 27 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता । बेतिया अरेराज मुख्य सड़क पर मटियरवा चौक के समीप शनिवार को अरेराज की तरफ को तेज गति से जा रही एक स्कॉर्पियो अनियंत्रित हो कर रोड से पश्चिम स्थित एक दुकान सह घर के दीवार में जोरदार टक्कर मार दिया। मालिक सह चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना के बाद ग्रामीण जख्मी चालक को बड़ी मशक्कत के बाद स्कोर्पियो से निकाल कर बगल के एक निजी नर्सिंग होम ले गए। जहां गंभीर स्थिति के कारण चिकत्सिक ने बेतिया रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंचे जख्मी चालक का चचेरा भाई अभिनिष पटेल ने बताया कि उसका भाई खुद गाड़ी चलाकर अपने घर से अरेराज जा रहा था इसी बीच यह दुर्घटना हो गई। जख्मी चालक पश्चिम चंपारण के मुफ़सिल थाना अंतर्गत छोटा बरवत गांव निवासी राजू पटेल का पुत्र पप्पू पटेल बताया जाता है। घटना की सूचना पर पुलिस बल के ...