चंदौली, नवम्बर 21 -- धानापुर(चंदौली)। धानापुर थाना क्षेत्र के धराव इंटरमीडिएट कॉलेज के पास सीतापोखरी बाजार से पहले तेज रफ्तार अनियंत्रित स्कॉर्पियो कार दीवार से जा टकराई। इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार नगवा निवासी अतुल सिंह और चालक श्यामसुंदर यादव उर्फ पप्पू यादव हादसे में घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंचे और दोनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धानापुर पहुंचाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने श्यामसुंदर यादव की जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जबकि अतुल सिंह का इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो सवार अपने रिश्तेदारों को कैंट रेलवे स्टेशन छोड़ने के बाद वापस लौट रह...