मथुरा, अगस्त 26 -- राया थाना अंतर्गत मांट रोड पर मंगलवार दोपहर बाइक चालक को बचाने के प्रयास में स्कूल वैन अनियंत्रित होकर रोड किनारे गड्ढे में पलट गयी। इस घटना में करीब डेढ़ दर्जन बच्चों के चोट लगी है। अभिभावक उपचार के बाद बच्चों को घर ले गये। मंगलवार दोपहर राया क्षेत्र में नीमगांव रोड स्थित आरके इंटर कॉलेज की स्कूल वैन मैक्स चालक राघवेंद्र करीब दो दर्जन बच्चों को लेकर रास्ते में उनके घरों पर छोड़ते हुए मांट की ओर बच्चों को छोड़ने जा रहा था। रास्ते में गांव थना अमर सिंह के समीप बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित होकर स्कूल वैन रोड किनारे गड्ढे में पलट गयी। पुलिस ने चुटैल सभी बच्चों को उपचार के लिये भिजवाया। करीब 18 से 20 बच्चों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद उनके परिजन अपने साथ ले गये। सभी का प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने छ...