बिजनौर, अगस्त 1 -- नहटौर मार्ग पर बच्चों से भी एक स्कूल वैन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई। हादसे से बच्चों में चीखपुकार मच गई। दुर्घटना में 16 बच्चे घायल हो गए। राहगीरों ने बामुश्किल बच्चों स्कूल वाहन से बाहर निकला, आरोपी बस चालक फरार हो गया। घटना के बाद बच्चे बुरी तरह डरे हुए थे। गुरुवार को नहटौर मार्ग पर ढक्का कर्मचंद से मिलक जहांगीराबाद जाते वक्त एक निजी स्कूल की वैन अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में घुस गई। वैन में करीब 16 बच्चे सवार थे। जिनमें से कई बच्चों को गंभीर चोटें आईं। हादसे के बाद बच्चों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना के बाद मासूम बच्चे खून से लथपथ रोते-बिलखते दिखे। हादसा उस वक्त हुआ जब स्कूली वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। ड्राइवर वाहन से नियंत्रण खो बैठा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक वैन तेज गति में ...