सहारनपुर, अक्टूबर 6 -- थाना मिर्जापुर क्षेत्र में दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे पर पजना नदी के पास स्कूली वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि आठ छात्र घायल हुए हैं। छात्र की मौत से परिजनों कोहराम मचा है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया है। वहीं, जिले में मां शाकुंभरी देवी के मेले को लेकर जिलाधिकारी ने अवकाश घोषित किया था, लेकिन इसके बावजूद संचालक ने स्कूल खोल रहा था। इससे साफ है कि प्रशासन के निर्देशों की अवहेलना की गई है। मिर्जापुर थाना क्षेत्र के गांव मिर्जापुर पोल में स्थित एमएसक्यू प्राइवेट स्कूल है। स्कूली वाहन चालक इसी थाना क्षेत्र के गांव कासमपुर का रहने वाला है, जो रोजाना स्कूली बच्चों को स्कूल लेकर आता और जाता है। सोमवार को अवकाश होने के बावजूद वह गांव कासमपुर स...