गाजीपुर, जुलाई 14 -- जमानियां, हिंदुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के ढढ़नी-ताजपुर मार्ग पर महुआरी मोड़ के समीप रविवार रविवार को तेज रफ्तार स्कॉर्पियों ने सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे चार लोगों को कुचल दिया। हादसे में सेवा निवृत्त फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने वाहन को पकड़ने के लिए पीछे दौड़े, चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। आसपास के लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार बेटावर निवासी सेवानिवृत्त फौजी 67 वर्षीय मंजू यादव, 20 वर्षीय सुदामा नाथ, 48 वर्षीय सरोज कुशवाहा और 60 वर्षीय महेंद्र यादव ढढनी-ताजपुर मार्ग पर स्थित महुआरी मोड़ के पास सड़क किनारे पेड़ के नीचे बैठे थे। इसी दौरान जमानियां की ओर से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्प...