लोहरदगा, जनवरी 28 -- लोहरदगा ,संवाददाता। लोहरदगा में लापरवाही के कारण दो लोगों को अनियंत्रित सवारी गाड़ी ने रौंद दिया। इससे मौके पर दोनों की मौत हो गई। इनका बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मंगलवार को दोपहर लगभग एक बजे अनियंत्रित सवारी गाड़ी जेएच- 07सी-3504 ने डीसी ऑफिस के निकट चौराहे पर अंबेडकर प्रतिमा के निकट लोहरदगा रामपुर निवासी 65 वर्षीय गोपाल ठाकुर को टक्कर मार दी। संयोग से गोपाल सवारी गाड़ी के विपरीत दिशा में गिरे, इससे उनकी जान बच गई। उनके सिर में गंभीर चोटें आयी हैं। इसके कुछ ही दूरी पर कचहरी मोड के पास चूड़ी बेचने के लिए लातेहार चंदवा प्रखंड आई आए 39 वर्षीय प्रमोद कुमार के मोपेड (लूना) को टक्कर मार दी इससे प्रमोद लगभग 10 फीट ऊपर जाकर दूसरी ओर गिरे, इससे उनका होशो हवास उड़ गया। दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है। मोपेड सवारी गाड़...