कटिहार, अप्रैल 3 -- मनिहारी नि स नाना को जहाज घाट मनिहारी छोड़कर वापस लौट रहे 20 वर्षीय युवक मो साहिद को एक अनियंत्रित वाहन ने ठोकर मार दिया। जिसमें युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना बुधवार 11 बजे के आसपास मनिहारी कटिहार सड़क के लैलहा चौक के पास की है। घटना स्थल से ग्रामीणों ने आनन फानन में युवक को उठाकर अनुमंडल अस्पताल लाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। युवक की पहचान नबाबगंज पंचायत के वार्ड तीन मुस्लिम टोला के शेख साहिद के रूप में किया गया है। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के माता रूबान खातुन पिता मोहिद परिजनों के साथ दौड़े-दौड़े अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। माता ने शहीद को अपने सीने से लगाकर चीत्कार लगाने लगी। माता तथा पिता के चीत्कार से पूरा अनुमंडल अस्पताल परिसर गमगीन हो गया। मृतक के पिता गांव गांव में साइकिल से कवारी खरीद ...