लखीसराय, फरवरी 8 -- लखीसराय, हि.प्र.। टाउन थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार महावीर स्थान किऊल नदी नाला पुल के निकट मुख्य सड़क पर शुक्रवार को अनियंत्रित वाहन के चपेट में आने से किसान के गंभीर रूप से जख्मी होने का मामला सामने आया है। जिन्हें स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहचान टाउन थाना क्षेत्र के धर्मरायचक वार्ड संख्या 6 निवासी स्व रामेश्वर साव के 85 वर्षीय पुत्र अमीरक साव के रूप में हुई। हादसे के बाद वाहन चालक गाड़ी को छोड़ मौके से फरार हो गया। टाउन थाना पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया। घटना में पीड़ित का एक हाथ पूरी तरह फ्रैक्चर हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...