औरैया, जनवरी 21 -- बिधूना, संवाददाता। एरवाकटरा मार्ग पर भटौली के निकट बुधवार को सड़क पार करते समय लोडर की टक्कर से एक ढाई वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। दुर्घटना के बाद चालक लोडर लेकर भागने लगा, लेकिन राहगीरों ने पकड़कर पिटाई कर दी और वाहन के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सीएचसी भेजा और वाहन तथा चालक को कोतवाली ले गई। जानकारी के अनुसार भटौली निवासी सौरभ कुमार की बहन बेबी और बहनोई शनि निवासी सौरिख मंगलवार को भटौली गांव में भात मांगने आए थे। बुधवार को घर लौटते समय एरवाकटरा मार्ग पर भटौली के सामने बस पकड़ने पहुंचे। इसी दौरान बिधूना की ओर से आ रहे अनियंत्रित लोडर ने सड़क पार कर रही ढाई वर्षीय मासूम को टक्कर मार दी। टक्कर से मासूम गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गई। इसके बाद चालक वाहन लेकर भागने लगा, लेकिन आसपास मौजूद लोग...