गिरडीह, मई 15 -- खोरीमहुआ। खोरीमहुआ-घोड़थम्बा मुख्य मार्ग स्थित धनवार थाना क्षेत्र के चित्तरडीह ग्राम स्थित सड़क किनारे बने पशु शेड में एक अनियंत्रित लॉरी घुस जाने से दो बकरी तथा एक बकरे की मौत हो गयी जबकि शेड के बगल बैठे दो लोग बाल-बाल बच गए जबकि लॉरी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि बुधवार दोपहर बाद करीब 03 बजे खोरीमहुआ की ओर से आ रही लॉरी अचानक सड़क के दाएं ओर मुड़ते हुए सड़क किनारे तलेवर साव का बने एक पशु शेड को पूरी तरह क्षतिग्रस्त करते हुए आगे निकल गया जिससे पशु शेड में बंधे दो बकरी तथा पशु शेड के के बगल बैठे लालन साव के एक बकरे की मौत हो गयी। वहीं बगल में बैठे लखन साव तथा उसका पोता हादसे में बाल-बाल बच गए। वहीं लॉरी के चालक कोडरमा निवासी दिलीप सोनी ने बताया कि चतरो से माल अनलोड कर वापस कोडरमा जा रहे थे ...