वाराणसी, दिसम्बर 13 -- वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय में कुलपति आवास के समीप शुक्रवार देर रात अनियंत्रित मोटरसाइकिल होने से पेड़ से टकरा गई। छात्र 27 वर्षीय सोनू सुधार की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल पर बैठे जख्मी मनीष और संतोष को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बिरला सी में रहने वाला एमपीएड का छात्र सोनू सुधार मूल रूप से राजस्थान के चुरू जिले के रतनगढ़ का रहने वाला था। वह देर रात में अपनी पांच साथियों के साथ चाय पीने के लिए लंका गया था। वापस में हॉस्टल लौटते समय सोनू मोटरसाइकिल चला रहा था, मनीष और संतोष एक बाइक पर थे। जबकि पीछे एक मोटरसाइकिल पर सोनू के दो साथी और थे। सभी बात करते हुए वापस आ रहे थे। कुलपति आवास के आगे बढ़ने पर बात करने के दौरान ही सोनू की गाड़ी असंतुलित होकर सीधे पेड़ में जाकर टकरा गई। घटनास्थल परी सोनू...