गंगापार, नवम्बर 14 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। अनियंत्रित मैजिक के धक्के से घर के बाहर खड़े वृद्ध को गंभीर चोटें आयीं। प्रयागराज यसआरयन पहुंचने के पहले ही वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना क्षेत्र के भारतगंज कस्बे के नयी बाजार मोहल्ला निवासी विष्णु जी सोनकर ने थाने में तहरीर दी कि गुरुवार रात उनके पिता बाल जी सोनकर उम्र लगभग (60) वर्ष घर के बाहर सड़क पर निकले थे। उसी समय एक अनियंत्रित टाटा मैजिक ने टक्कर मार दी, जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये। एक प्राइवेट अस्पताल में दिखाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण यसआरयन प्रयागराज के लिए रेफर किया गया, लेकिन प्रयागराज यसआरयन पहुंचते ही उनकी मौत हो गयी। तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने टाटा मैजिक अपने कब्जे में लेकर विधिक कार्यवा...