भागलपुर, मई 13 -- अकबरनगर स्टेशन के पश्चिम केबिन स्तिथ पांच सी समपार को सोमवार को एक अनियंत्रित मैजिक ने धक्का मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। जिसके कारण करीब दो घंटे तक अकबरनगर-शाहकुंड मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित रहा। साथ ही लंबा जाम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को दोपहर में ट्रेन आने की सूचना मिलने पर अकबरनगर के गेटमेन द्वारा समपार बंद किया जा रहा था कि शाहकुंड से अकबरनगर की ओर जा रहे मैजिक चालक जल्दबाजी में निकलने के प्रयास में अनियंत्रित होकर फाटक में धक्का मार दिया। ग्रामीणों ने मैजिक चालक को पकड़कर आरपीएफ के हवाले कर दिया। जिसके बाद आरपीएफ चालक को पकड़कर और मैजिक को जब्त कर रेलवे स्टेशन ले गयी। स्टेशन मास्टर मो. अब्दुल गफ्फार ने बताया कि समपार टूटने के कारण कोई परेशानी नहीं हुई। बाद में समपार को मरम्मत करा दिया गया।

हिंदी हि...