संतकबीरनगर, नवम्बर 25 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर स्थित निहैला गांव के समीप सोमवार की शाम एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बोलेरो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार शिक्षक सड़क पर गिरकर तड़पने लगे। घटना की सूचना मिलते ही राहगीरों की भारी भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को एंबुलेंस से सीएचसी हैसर बाजार भेजा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताकर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान शिवाजी (38 वर्ष) पुत्र बजरंग नारायण, निवासी शिवापार, थाना धनघटा के रूप में हुई है। वह वर्तमान में हैसर बाजार ब्लॉक के बीआरसी परिसर स्थित विद्यालय में अध्यापक के पद पर तैनात हैं। घटना के समय वह खलीलाबाद से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह निहै...