आगरा, जुलाई 12 -- अमांपुर क्षेत्र के गांव नगला मुरली के समीप तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार दंपत्ति को शनिवार की सुबह टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार की मौत हो गई। बाइक सवार दंपत्ति अपनी रिश्तेदारी में मैनपुरी जा रहे थे। सहावर के गांव शहवाजपुर निवासी 23 वर्षीय सोनू शनिवार की सुबह को अपनी पत्नी रेश्मा के साथ जिला मैनपुरी मौसिया सास तबियत खराब होने की सूचना मिलने पर मैनपुरी जा रहे थे। जब उनकी बाइक अमांपुर के क्षेत्र के गांव नगला मुरारी के समीप पहुंची। उसी समय सामने आ रही तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक को सामने से टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों ने पुलिस की मदद से उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार के दौरान सोनू की मौत हो गई। पुलिस ने मृतक सोनू के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भे...