देवरिया, नवम्बर 27 -- बंजरिया बाजार, हिन्दुस्तान संवाद। बुधवार को तरकुलवा थाना क्षेत्र के भेलीपट्टी चौराहे पर कंचनपुर की ओर जा रही अनियंत्रित बोलेरो गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे चार लोगों को ठोकर मार दिया। स्थानीय लोगों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पथरदेवा पहुंचाया, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने तीन को मेडिकल कॉलेज देवरिया रेफर कर दिया। पुलिस बोलेरो को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल में जुटी है। बुधवार की दोपहर में बिहार प्रांत के गोपालगंज जनपद के सिधवनिया गांव के रहने वाले राधेश्याम प्रसाद पुत्र छागुर, सुभागी देवी पत्नी छागुर, राजू पुत्र राधेश्याम और सूरज पासवान पुत्र राजू मांझी दवा कराने पथरदेवा के भेलीपट्टी चौराहे पर आए थे। भीड़ अधिक होने के चलते चारों लोग अस्पताल के बाहर सड़क किनारे बैठकर आपस में बात कर रहे थे। तभी पथर...