गंगापार, मई 3 -- थाना क्षेत्र के बीरपुर बाजार के समीप शुक्रवार रात करीब नौ बजे अनियंत्रित बोलेरो ने पैदल टहल रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे महिला सड़क पर जा गिरी। बोलेरो की आवाज सुन लोग मौके पर दौड़े और घायल महिला को पास के ही एक निजी अस्पताल में ले गए जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बीरपुर गांव निवासी 58 वर्षीय आशा देवी पत्नी महावीर पटेल के परिवार में आयोजित शादी में गीत गाने के लिए जा रही थी। इसी दौरान घर के पास में ही तेज रफ्तार अज्ञात बोलेरो चालक दूसरी पटरी पर जा रही महिला को जोरदार टक्कर मार दिया। हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। किसी के टकराने की तेज आवाज सुनकर महिला के घर वालों के साथ आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। तब तक बोलेरो चालक मौके से भाग निकला। परिजनों द्वारा घायल आशा देवी को उपचार के लिए पास के ए...