छपरा, नवम्बर 10 -- अमनौर, एक संवाददाता। अमनौर कॉलेज रोड (एसएच-73) पर अनियंत्रित बोलेरो कार की टक्कर से सोमवार को एक बुलेट सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र के बाड़वे बलुआ निवासी गुड्डू कुमार के रूप में हुई है। स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी अमनौर में भर्ती कराया, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष हेमंत कुमार ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त दोनों वाहनों को जब्त कर लिया गया है और एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। नहीं रहे समाजसेवी राम लखन बाबू इसुआपुर, एक संवाददाता। प्रखंड के सलेमपुर गांव निवासी और निपनियां पंचायत के पैक्स अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के 75 वर्षीय पिता राम लखन सिंह का असामयिक निधन रविवार को हो गया। उनके निधन की खबर ...