छपरा, जुलाई 4 -- मशरक, एक संवाददाता। मशरक-डुमरसन मुख्य पथ एनएच- 227ए पर मशरक दलित बस्ती से उत्तर बोलेरो से साइकिल सवार वृद्ध को धक्का मार दिया। गंभीर रूप से घायलावस्था में वृद्ध को 112 पुलिस एसआइ संजन कुमार ने मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ कविता सिंह ने इलाज किया। घायल वृद्ध की हालत नाजुक देख बेहतर इलाज हेतु छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की पहचान मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत किसुनपुरा गांव निवासी 65वर्षीय भोथा राम के रूप में हुई है। मांझी में छोपमारी में शराब जब्त, महिला धंधेबाज गिरफ्तार मांझी। मांझी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के डुमाइगढ़ व ताजपुर में शुक्रवार को छापेमारी कर बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। सात अन्य आरोप...