छपरा, जुलाई 17 -- शराब पीकर चला रहा था ट्रक, चालक गिरफ्तार एकमा। एनएच 531 पर एकमा थाना क्षेत्र के हेकाम गांव के पास गुरुवार को एक बालू लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा। गनीमत रही कि इस दुर्घटना में कोई बड़ी जानमाल की क्षति नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ट्रक छपरा की ओर से सीवान की ओर जा रहा था। इसी दौरान वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के समय गश्ती पर निकली एकमा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस को चालक के व्यवहार पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसकी मेडिकल जांच कराई गई। जांच में पुष्टि हुई कि चालक शराब के नशे में ट्रक चला रहा था। इसके बाद पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया और चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार चालक की पहचान सीवान जिले के चैनपुर थाना क्ष...