बिजनौर, जनवरी 1 -- नजीबाबाद। नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर एक बाइक सवार अनियंत्रित होकर नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया उपचार के दौरान उसकी अस्पताल में मौत हो गई। नजीबाबाद कोटद्वार मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बताया गया कि सोनू पुत्र बद्री निवासी गांव समीपुर चीनी मिल स्थित अम्बेडकर कॉलोनी नजीबाबाद अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह कोटद्वार रोड चीनी मिल से लुकादड़ी के बीच पहुंचा तभी अचानक अनियंत्रित होकर उसकी बाइक गिर गई, जिससे वह घायल हो गया और सिर पर चोट लगने के कारण उसकी मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी की। परिजनों ने पोस्टमार्टम और कोई कार्यवाही करने से इंकार कर दिया, जिसके बाद परिजन शव को घर ले गए। पुलिस के अनुसार मृतक सोनू शराब के नशे में था और नशे में बाइक से गिर गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...