सासाराम, नवम्बर 19 -- संझौली, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के बैरी पुल के समीप बुधवार की शाम अनियंत्रित बाइक से गिरकर युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बाइक तेज रफ्तार में थी। जिस कारण चालक संतुलन खो बैठा और बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। थानाध्यक्ष पूनम कुमारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। युवक की पहचान काराकाट थाना क्षेत्र के बेनसागर गांव निवासी भुअर चौधरी के 27 वर्षीय पुत्र प्रेम चौधरी के रूप में हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...