भभुआ, जून 26 -- पेज तीन की खबर अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल निबियाटांड़ गेट के पास हुई घटना ,प्राथमिक इलाज के बाद एक रेफर भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के निबियाटांड़ गेट के पास अनियंत्रित बाइक से गिरकर दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार की दोपहर लगभग 12 बजे की बताई जाती है। जानकारी के मुताबिक घायल दोनों यूपी के धिना थाना क्षेत्र अंतर्गत डिघ्घी गांव निवासी उपेंद्र राय के 30 वर्षीय पुत्र परचुर राय तथा स्व. खेदारू राम के 65 वर्षीय पुत्र राम भजन राम बताया जाता है। जहां सदर अस्पताल पहुंचे घायलों ने बताया कि हम अपने गांव से बाइक पर सवार होकर भगवानपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहवा गांव शादी समारोह में भाग लेने के लिए जा रहे थे। तभी निबियाटांड़ गेट के पास उसकी बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। जिस पर सवार दोनों गिर...