महाराजगंज, फरवरी 18 -- पुरैना, हिन्दुस्तान संवाद। घुघली क्षेत्र के पिपरा मुंडेरी गांव के अमृत सरोवर पोखरे के पास सोमवार की शाम एक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने एक साइकिल सवार को ठोकर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार बुजुर्ग उदई चौधरी (60) निवासी ग्राम पकड़ी विशुनपुर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक पर तीन लोग सवार थे। बाइक की रफ्तार तेज थी और अमृत सरोवर पोखरे के पास बाइक अनियंत्रित होकर साइकिल सवार को जोरदार ठोकर मार दी। इस हादसे में साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार आकाश चौधरी (26) व लकड़ू चौधरी (28) निवासीगण हरपुर महंथ गंभीर रूप से बने हुए हैं। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृत बु...