महाराजगंज, जून 26 -- महराजगंज। सदर कोतवाली क्षेत्र के बरवा राजा टोला डिबनी के पास बुधवार की शाम तेज रफ्तार से जा रही बाइक अनियंत्रित होकर सड़क छोड़ धान के खेत में जाकर गिर गई। इस हादसे में बाइक चालक जनार्दन सिंह पुत्र श्री राम सिंह (50) निवासी ग्राम पकड़ी नौनिया टोला गोपी थाना कोतवाली गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार रॉय ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है। मेमो प्राप्त कर प्रकरण में आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...