सिद्धार्थ, दिसम्बर 14 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के मन्नीजोत गांव के पास शनिवार की शाम तीन बजे एक बेकाबू बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। इसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से घायलों को सीएचसी सिरसिया ले जाया गया जहां इलाज चल रहा है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के महतिनियां खुर्द गांव निवासी शंकर पुत्र सुभाष अपने बाइक से दो दोस्तों के साथ मन्नीजोत चौराहे पर किसी काम से जा रहा था। बाइक सवार तीनों युवक अभी भनवापुर भरवठिया मार्ग पर मन्नीजोत गांव के पास मोड़ पर पंहुचे ही थे कि बाइक बेकाबू होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। इसमें बाइक चालक शंकर के सिर व हाथ में काफी चोटे आई। वहीं पीछे बैठे दो दोस्तों को हल्की चोट लगी। स्थानीय लोगों के सहायता से तीनों को सीएचसी सिरसिया ले जाया गया। जहा...