आगरा, दिसम्बर 28 -- सोरों कोतवाली के नगरिया क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। पर बाइक पर सवार एक किशोर पोल में जा लगा। जबकि दो अन्य किशोर भी घायल हो गए। सभी को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक किशोर को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया और विलाप करते हुए शव लेकर घर चले गए। परिजनों के मुताबिक नगरिया निवासी 16 वर्षीय विजय पुत्र तिलक सिंह, 12 वर्षीय आकाश पुत्र अनु, 13 वर्षीय गौरव पुत्र हेमराज बाइक पर सवार होकर गेंहू की फसल देखने के लिए खेत पर जा रहे थे, जैसे ही वह खेत के समीप पहुंचे, तभी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। इस दौरान पास में ही खड़े पोल में विजय जा लगा और गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी मिलते परिजन खेत पर पहुंच गए। सभी घायलों को उपचार के लिए जिल...