बिहारशरीफ, नवम्बर 29 -- अनियंत्रित बाइक पोल से टकरायी, मुखिया पति सहित दो घायल शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शहर के बाइपास रोड स्थित मेंहुस मोड़ पर एक लहरयिा कट बाइक चालक द्वारा चकमा देने से दूसरी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली खंभे से टकरा गयी। हादसे में बाइक पर सवार भदौसी पचायत के मुखिया पति व माफो गांव निवासी अनिल सिंह एवं इसी गांव के शैलेश यादव घायल हो गये। घायलों में मुखिया पति की हालत काफी गंभीर है। स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां मुखिया पति की हालत गंभीर रहने पर परिजन इलाज के लिए पटना लेकर चले गये। स्थानीय लोगों ने बताया कि शैलेश यादव के साथ बाइक पर सवार होकर मुखिया पति गांव से शेखपुरा जा रहे थे। तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक लहरिया कट बाइक से बचने के दौरान मेंहुस मोड़ पर बाइक अनियंत्रित हो गय...